जीवर्धन चौहान समेत 48 वार्डों के प्रत्याशियों के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब
रायगढ़। नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए रायगढ़ में भव्य रोड शो किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सत्तीगुड़ी चौक से यह रोड शो शुरू हुआ, जिसमें भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन चौहान सहित 48 वार्डों के प्रत्याशी शामिल रहे।
भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की भारी भीड़ के बीच चौक-चौराहों पर ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। पूरे रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
यहां से गुजरा रोड शो
सत्तीगुड़ी चौक से शुरू होकर यह रोड शो घड़ी चौक, हंडी चौक, सिटी कोतवाली, हटरी चौक, गद्दी चौक, सुभाष चौक, नगर निगम, ओवर ब्रिज, रामनिवास चौक, संजीवनी परिसर और गोपी टॉकीज होते हुए शहीद चौक में समाप्त हुआ।
रोड शो के जरिए भाजपा ने नगर निगम चुनाव के लिए जनता से समर्थन की अपील की और पार्टी की जीत का दावा किया।