रायपुर में अतिक्रमण पर कार्रवाई: सड़क किनारे अवैध दुकानें लगाईं, बिना अनुमति मॉडिफाइड वाहन जब्त
रायपुर। शहर की मुख्य सड़कों पर अवैध रूप से दुकानें लगाने और बिना अनुमति वाहनों में बदलाव करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने 6 मॉडिफाइड वाहनों को जब्त किया है, जिनका उपयोग सड़क किनारे मोबाइल कवर और अन्य सामान बेचने के लिए किया जा रहा था।
अवैध दुकानें और ट्रैफिक जाम बना कारण
ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि एसएसपी लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। शहर में कुछ वाहन मालिकों ने अपने मालवाहक वाहनों को आरटीओ की अनुमति के बिना मॉडिफाई कर सड़क किनारे अस्थायी दुकानें लगा ली थीं। इन दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जमा होने से यातायात बाधित हो रहा था और दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई थी।
बिना अनुमति मॉडिफिकेशन, अब कोर्ट लेगा फैसला
पुलिस की जांच में सामने आया कि इन वाहन मालिकों ने बिना आरटीओ की स्वीकृति के अपने वाहनों को मॉडिफाई किया, जिससे परमिट नियमों का उल्लंघन हुआ। इस आधार पर पुलिस ने 6 वाहन जब्त कर लिए, और अब कोर्ट इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगा।
अभियान जारी रहेगा
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए ऐसे अवैध अतिक्रमण और बिना अनुमति मॉडिफाइड वाहनों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।