बिलासपुर।शराब की तस्करी को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) के मुखिया सख्त रूख अपना रहे हैं. न्यायधानी बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब मामले में थाना प्रभारी पर निलंबन की गाज गिरी है डीजीपी डीएम अवस्थी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीआई को सस्पेंड कर दिया शराब तस्करी की शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई नहीं करने के मामले में टीआई सुनील तिर्की को डीजीपी अवस्थी ने सस्पेंड कर दिया है. बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के बीते 16 जनवरी को बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई थी. आबकारी द्वारा जब्त की गई शराब की कीम करीब 9 लाख रुपये आंकी जा रही है. इस मामले में थाना प्रभारी पर शिकायत मिलने के बाद भी त्वरित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा था. शुरुआती जांच के बाद डीजीपी ने टीआई तिर्की को सस्पेंड कर दिया है.
DGP ने किया पचपेड़ी टीआई को सस्पेंड, पढ़े आदेश की कापी

Editor In Chief