बिलासपुर – संभाग स्तरीय सरपंच संघ की बैठक सर्किट हाउस बिलासपुर में संपन्न हुआ,
विभिन्न जिलों व ब्लॉक से पहुंचे सरपंचों ने अपनी अपनी व्यथा संघ के पदाधिकारियों को सुनाया वहीं सरपंच संघ की सर्वसम्मति से सरपंचों के भविष्य को लेकर नियम कानून व योजनाएं तैयार की गई जिन को लेकर जल्द ही पदाधिकारी प्रदेश सरकार से मुलाकात कर अपनी मांग रखेंगे।
सरपंच संघ की बैठक में मुख्य रूप से सरपंचों के वेतन को लेकर चर्चा किया गया साथ ही सरपंच चुनाव जीतने के 5 वर्ष होने के पश्चात उनके पेंशन की बात रखते हुए मानदेय देने की बात कही साथ ही सरपंचों को प्रतिवर्ष 2 लाख फंड जारी हो जिससे वह अपने अनुसार अपने ग्राम का विकास पर अन्य कार्य कर सकें।
ज्यादातर सरपंच गरीब होते हैं जो जनप्रतिनिधि के रूप में चुनकर आते हैं जो अपनी मान मर्यादा बनाए रखने के लिए कम वेतन होने के बाद भी कर्जा लेकर ग्रामीणों के लिए अपने पंचायतों के लिए कार्य करते हैं यदि शासन प्रशासन द्वारा उनको उचित फंड उपस्थित कराया जाए तो वह अपने ग्राम व ग्रामीणों के लिए रोजगार व अन्य सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं।
वहीं सरपंच संघ के सर्वसम्मति से अपने संगठन को बढ़ाते हुए जिला स्तर से उठकर अब संभाग स्तर व प्रदेश स्तर पर संगठन बनाने की बात कही जल्द ही पूरे प्रदेश में सरपंच संघ एक साथ होकर कार्य करेंगे।
नवनिर्मित सरपंच संघ के संभाग अध्यक्ष ने कहा कि सर्वप्रथम हम अपने संगठन को मजबूत करेंगे और संगठन का विस्तार करेंगे अभी हम ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर असंगठित है आगे चलकर हम संभाग स्तरीय व प्रदेश स्तर पर संगठन को बढ़ाएंगे व पदाधिकारी नियुक्त करेंगे तथा सरपंचों के समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अवगत कराएंगे।
नवनिर्मित संभाग उपाध्यक्ष ने कहा कि सरपंचों की समस्याओं को जल्द से जल्द प्रदेश के मुखिया के पास लेकर जाएंगे साथ ही संगठन का विस्तार करेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे।
आज के संभाग स्तरीय बैठक में संभाग अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय तखतपुर, उपाध्यक्ष रामनिवास राठौर फौजी लोरमी, मोती पटेल रायगढ़, सचिव शीतला जयसवाल, धनंजय सिंह भोलू, सह सचिव अनीता सिंह तवर, मीडिया प्रभारी परमेश्वर मिरी, मनोहर लाल ध्रुव, कोषाअध्यक्ष निर्मल दिवाकर को नियुक्त किया गया इस दौरान विभिन्न पंचायतों के सरपंच उपस्थित रहे।