राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि हेतु लोगो मे जनजागरण करने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा श्री राम चन्द्र जी की भव्य रैली का आयोजन किया गया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सवितर्क न्यूज, राकेश खरे

राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि हेतु लोगो मे जनजागरण करने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग , ग्राम गतौरा दल द्वारा श्री राम चन्द्र जी की भव्य रैली का आयोजन किया गया

जिसमें प्रमुख अतिथि दीपक सिंह (जिला संयोजक)एवं जन्मेजय राठौर(जिला सेवा प्रमुख)उपस्थित रहे। संचालक एवं सहयोगकर्ता-सुरेश कुमार राठौर(सरपंच),देवी कुर्रे (जनपद सदस्य) एवं विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल गतौरा प्रखंड के बजरंग राठौर

(सयोजक),इंद्रजीत राठौर(सह-संयोजक),उमाकांत राठौर(अध्यक्ष),पवन राठौर(उपाध्यक्ष),दिग्विजय (सचिव),उमेश(सह-सचिव),रवि राठौर, रितेश,अमन, अंकुश,नवीन,शुभम,गोपाल, सागर,आशीष,आशीष,लक्की,प्रतीक,चिंटू,विवेक, विशाल,शैलेन्द्र,झड़ीराम, आकाश,युधिष्ठिर,सुंदर श्रीवास,राहुल श्रीवास, अभिषेक, दीपनारायण, प्रद्युम्न, जीतू एवं समस्त ग्रामवासी गतौरा उपस्थित रहे।

Share This Article