सवितर्क न्यूज, राकेश खरे
राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि हेतु लोगो मे जनजागरण करने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग , ग्राम गतौरा दल द्वारा श्री राम चन्द्र जी की भव्य रैली का आयोजन किया गया
जिसमें प्रमुख अतिथि दीपक सिंह (जिला संयोजक)एवं जन्मेजय राठौर(जिला सेवा प्रमुख)उपस्थित रहे। संचालक एवं सहयोगकर्ता-सुरेश कुमार राठौर(सरपंच),देवी कुर्रे (जनपद सदस्य) एवं विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल गतौरा प्रखंड के बजरंग राठौर
(सयोजक),इंद्रजीत राठौर(सह-संयोजक),उमाकांत राठौर(अध्यक्ष),पवन राठौर(उपाध्यक्ष),दिग्विजय (सचिव),उमेश(सह-सचिव),रवि राठौर, रितेश,अमन, अंकुश,नवीन,शुभम,गोपाल, सागर,आशीष,आशीष,लक्की,प्रतीक,चिंटू,विवेक, विशाल,शैलेन्द्र,झड़ीराम, आकाश,युधिष्ठिर,सुंदर श्रीवास,राहुल श्रीवास, अभिषेक, दीपनारायण, प्रद्युम्न, जीतू एवं समस्त ग्रामवासी गतौरा उपस्थित रहे।