अनिश्चित कालीन किसान आंदोलन आज लगातार 19 वे दिन नेहरू चौक में जारी रहा। किसान बिल के विरोध में नारे बाजी कर बिल रद्द करने की मांग की गई।

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजा

किसान आंदोलन 19 वे दिन नेहरू चौक में जारी रहा

किसान आंदोलन बिल वापसी तक चलाने तैयार है हम – श्याम मूरत कौशिक

किसान मजदूर महासंघ और हम भारत के लोग संगठन का अनिश्चित कालीन किसान आंदोलन आज लगातार 19 वे दिन नेहरू चौक में जारी रहा। *किसान बिल के विरोध में नारे बाजी कर बिल रद्द करने की मांग की गई।
किसान आंदोलन के संयोजक श्याम मूरत कौशिक, एटक के जिलाध्यक्ष कामरेड पवन शर्मा, शिव सारथी शिक्षक फेडरेशन छग,आशा सुबोध समाज सेविका,किसान नेता पूर्व सरपंच अंबिका कौशिक , गौरीशंकर कौशिक किसान नेता,एवम् सामाजिक कार्यकर्ता, भोला राम साहू सामा कार्यकर्ता, सरदार रणजीत सिंह खनूजा, सरदार नरेंद्र सिंह छाबड़ा, अजय राय ओबीसी नेता, सहित अधिवक्ता लखन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में 1 डिग्री की तापमान की कड़ाके की ठंड में लगभग 67 किसान शहीद हो गए लेकिन अडानी अंबानी के गुलाम सरकार किसानों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही है और किसानों से मन की बात कर किसान हितैशी होने का जुमला सुना रहे है जिसकी हम कड़ी निंदा करते है।आज मोदी के दोस्त ट्रंप का करतूत पूरी दुनिया ने देख लिया और मोदी भी अपने दोस्त की तरह भारत में जनता की आवाज को दबाने के लिए असंवैधानिक हथकंडे अपनाने में लगे हुए हैं जिसे हम सफल नहीं होने देंगे।

आज के धरना आंदोलन में श्री श्याम मूरत कौशिक,कामरेड पवन शर्मा, गौरीशंकर कौशिक,शिव सारथी, अंबिका कौशिक, आशा सुबोध, भोलाराम साहू, सरदार रणजीत सिंह खनूजा, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, संतोष यादव गोविंद राम साहू, योगेश पांडे, सरस्वती यादव भरत दास मनिक पूरी, रामकृष्ण भार्गव मोहित राम मंजू कुर्रे, उदे राम टंडन, रेशम लाल बंजारे, गंगोत्री साहू, पुनीता साहू, पुष्पा साहू, मोहन साहू, कृष्ण कुमार साहू, मेलन बाई साहू, अशोक साहू, उपस्थित थे

Share this Article

You cannot copy content of this page