रूपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा लगातार बस्ती के बच्चो के बीच जा कर उन्हे शिक्षा से जोड़े रहने का महान कार्य कर रही हैं

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर-इस कोरोना महामारी के समय जब कोई घर से बाहर निकले से डरता था स्कूल कॉलेज बंद थे ऐसी स्थिति में भी शिक्षा से लगातार बच्चो को जोड़ने वाली

एक रूपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा लगातार बस्ती के बच्चो के बीच जा कर उन्हे शिक्षा से जोड़े रहने का महान कार्य किया जा रहा ताकि बच्चे शिक्षा से दूर ना हो इनके द्वारा अलग अलग प्रकार की ऐक्टिविटी भी कराई गई बच्चो को लगातार स्टेशनरी का समान भी बांटा
आज इसी कड़ी में इनके
द्वारा छोटे बच्चो को स्लेट दिया गया

इनके द्वारा ताला पारा में फ्री ट्यूशन क्लास भी चलाया जा रहा है जिसमे 42 बच्चे पढ़ने आते हैं
बच्चो को समझने के लिए सीमा अलग अलग प्रकार के उदाहरण भी देती है बच्चे भी उत्साह पूर्वक रोज इनकी क्लास में पढ़ने आते हैं
इनके क्लास का नाम बस्ती में मस्ती की क्लास है

Share This Article