रायपुर – महादेव सट्टा एप मामले में ईडी ने महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए कोलकाता से आरोपी संदीप फोगला को गिरफ्तार किया। उसे आज ईडी के विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया। आरोपी को अगले सुनवाई के लिए 10 फरवरी को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।
क्या है महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामला?
महादेव सट्टा एप का संचालन ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए किया जाता था, जिसमें क्रिकेट, पोकर और कार्ड गेम्स जैसी गतिविधियों के माध्यम से सट्टा लगाया जाता था। यह एप 2019 में भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर द्वारा शुरू किया गया था, जो बाद में दुबई चला गया। दुबई में अपने दोस्तों को एप पर काम करने के लिए बुलाया और इसकी गतिविधियों को आगे बढ़ाया।
ईडी की जांच में यह सामने आया कि एप पर छत्तीसगढ़ के कई यूजर्स की आईडी थी, और इन खेलों के माध्यम से सट्टा लगाया जाता था। सौरभ और रवि उप्पल ने एप को संचालित करने के लिए अनिल दम्मानी और सुनील को जिम्मेदारी दी थी। मामले में पुलिस, नेता, सेलेब्रिटीज और ब्यूरोक्रेट्स के नाम भी जुड़े थे।
सट्टा एप का प्रमोशन और ऑपरेशन
महादेव सट्टा एप के प्रचार के लिए सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों का इस्तेमाल किया गया था। देश भर में 30 कॉल सेंटर थे, जो सट्टेबाजी के जरिए लोगों को बड़ी रकम कमाने का लालच देते थे। इन सेंटरों से जुड़े यूजर्स को प्राइवेट व्हाट्सएप ग्रुप्स से जोड़ा जाता था, जहां उन्हें अपनी आईडी बनाने के लिए कहा जाता था।
यूजर्स को दो फोन नंबर दिए जाते थे। एक नंबर के जरिए वे आईडी में पैसे और पॉइंट जमा करते थे, जबकि दूसरे नंबर से वे आईडी की पॉइंट्स को भुना कर अपनी जीत की रकम निकालते थे।
Editor In Chief