ग्रामीणों से लोन के नाम पर लाखों की ठगी, SBI का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायगढ़ – लोन दिलाने का झांसा देकर ग्रामीणों से लाखों रुपये ठगने वाले एक फर्जी बैंक अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहित चौहान (60 वर्ष) खुद को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताकर लोगों से लोन दिलाने के नाम पर 2.40 लाख रुपये ठग चुका था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह मामला चक्रधरनगर थाना क्षेत्र का है।

ऐसे दिया ठगी को अंजाम

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मोहित चौहान, जो भजनडिपा मिट्ठूमुड़ा जूटमिल क्षेत्र का निवासी है, पिछले साल जुलाई-अगस्त में लोईंग गांव पहुंचा था। वहां उसने खुद को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताकर ग्रामीणों को 8 लाख रुपये तक का लोन दिलाने का भरोसा दिया। लोन प्रोसेसिंग के नाम पर उसने प्रत्येक पीड़ित से 80,000 रुपये जमा करवाए।

पीड़िता पुनीया भगत समेत दो अन्य महिलाओं ने उसे यह राशि दे दी, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी लोन पास नहीं हुआ। जब पीड़ितों ने बैंक में जानकारी ली, तो पता चला कि मोहित चौहान एसबीआई बैंक का कोई कर्मचारी नहीं है और उसने ठगी की है।

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई

मामले में चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4), 319(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी प्रशांत राव के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि उसने और कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।

Share this Article