कंपोजिट बिल्डिंग के पास हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस
धमतरी जिला मुख्यालय स्थित कंपोजिट बिल्डिंग के पास एक पुलिस आरक्षक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक आरक्षक सालिक राम पात्रे निर्वाचन शाखा में तैनात थे और उनकी ड्यूटी स्ट्रांग रूम में लगाई गई थी।
घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के इस मामले ने प्रशासन और पुलिस विभाग में सनसनी फैला दी है।