मुंगेली में हर्षोल्लास के साथ मना 76वां गणतंत्र दिवस, भव्य आयोजन में शामिल हुए हजारों नागरिक

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

मुख्य अतिथि ने किया ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन

मुंगेली, 26 जनवरी 2025। जिले में 76वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमें बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संदेश पढ़कर सुनाया और शासन की उपलब्धियों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली और जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के साथ हर्ष और खुशहाली के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। परेड कमांडर ख्रीष्ट नरगिस तिग्गा बघेल और उप कमांडर कार्तिकेश्वर जांगड़े के नेतृत्व में 13 प्लाटून दलों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया।

शहीदों को नमन, परिजनों का सम्मान

समारोह में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस क्रम में जिले के शहीद धनंजय सिंह, छत्रधारी जांगड़े, आनंद सिंह राठौर, संतोष पहारे, नरेन्द्र साहू और प्लाटून कमांडर राजकमल कश्यप के परिजनों को सम्मानित किया गया।

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मलखम्ब बना आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम में 10 प्रमुख स्कूलों के 800 से अधिक विद्यार्थियों ने पीटी प्रदर्शन किया और देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। पुलिस विभाग की मलखम्ब प्रशिक्षण अकादमी के 20 से अधिक बच्चों ने शानदार करतब दिखाए, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मलखम्ब अकादमी को प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही को द्वितीय और पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया।

झांकियों में दिखी योजनाओं की झलक

विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं। जिला पंचायत की झांकी को प्रथम, यातायात पुलिस को द्वितीय और सहकारिता विभाग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। जिला पंचायत की झांकी में श्रीरामलला के दर्शन हेतु वरिष्ठ नागरिकों को लेकर जाने वाली ट्रेन का प्रतीकात्मक चित्रण किया गया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।

अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

समारोह में 140 अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, जिनमें राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुधन, परिवहन और नगर पालिका सहित अन्य विभागों के कर्मी शामिल थे।

स्मेल्टर्स प्लांट दुर्घटना में उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष सम्मान

कुसुम स्मेल्टर्स प्लांट दुर्घटना के दौरान जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 49 अधिकारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि इस दुर्घटना में प्रशासन ने 40 घंटे की कड़ी मशक्कत कर सफल रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया था।

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया कर्मी, स्कूली छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Share this Article