कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के सात बार विधायक रह चुके और ‘छत्तीसगढ़ के गांधी’ के नाम से प्रसिद्ध बोध राम कंवर एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वे प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान कर बीती रात लौट रहे थे, जब मोरगा पुलिस चौकी के समीप केंदई गांव में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन चालक को अचानक नींद आ गई, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पत्थरों से टकरा गई।
इस हादसे में बोध राम कंवर सहित चार लोग सवार थे, जिनमें से दो अन्य को भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को कटघोरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व विधायक के पुत्र और कटघोरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर तथा स्थानीय कांग्रेस नेता अस्पताल पहुंच गए हैं।
मोरगा चौकी प्रभारी मंगतू राम ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल भिजवाया। वाहन में बोध राम कंवर के साथ उनके भाई दया राम कंवर, कदम यादव और वाहन चालक भूपेंद्र यादव मौजूद थे। दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में राहगीर मौके पर एकत्र हो गए।
फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।
Editor In Chief