शराब तस्करी में CRPF जवान समेत 3 तस्कर गिरफ्तार, 9 लाख रुपये का शराब किया जप्त

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अवैध शराब के एक बड़े जखीरे को आबकारी विभाग की टीम ने खोज निकाला है। एक महिला समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। इन आरोपियों में CRPF का एक जवान भी शामिल है।

जिले में आबकारी विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें आईजी दफ्तर में पदस्थ सीआरपीएफ जवान भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ पकड़ाया है। इसके अलावा जिला आबकारी पुलिस ने मस्तूरी के पचपेड़ी में शराब पकड़ी है। पकड़ी गई शराब में ब्लू लेबल जैसी महंगी शराब भी शामिल है, जिसकी कीमत 35 हजार बताई जा रही है। अलग-अलग इलाके से जब्त शराब की कुल कीमत 9 लाख रुपए आंकी गई है।

आबकारी आयुक्त नीता नोतिन ठाकुर ने बताया कि मुखबिर से सूचना के आधर पर छापेमारी की गई। तीन आरोपियों को पकड़ा गया है, जिसमें एक सीआरपीएफ के जवान है जो सीआरपीएफ के आईजी कार्यालय में कार्यरत है। जवान गणेश जैन सेंट्रो कार से शराब की तस्करी कर रहा था। आरोपी सीआरपीएफ जवान होने का धौंस दिखाकर शराब की तस्करी करता था। आबकारी एक्ट 34(2) गैर जमानती धारा में अपराध दर्ज किया गया है।

Share This Article