प्रेमी से परेशान युवती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखे चौंकाने वाले खुलासे

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मुंगेली जिले के लालपुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव में एक युवती ने प्रेमी से तंग आकर हार्पिक पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवती को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज कोरबा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के संबंध में मृतका के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि इस पत्र को गांव के सरपंच ने लिखवाया था और घटना के वक्त गांव का कोटवार भी मौजूद था। मृतका की पहचान 19 वर्षीय कीर्ति रात्रे के रूप में हुई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

युवती के पिता महेतर रात्रे ने बताया कि उन्हें फोन पर घटना की सूचना मिली, जिसके बाद वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। गंभीर हालत में बेटी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कीर्ति ललित लहरे नामक युवक के साथ गई हुई थी। कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले प्रतिवेदन के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर संबंधित थाना को सूचित कर दिया है। मर्ग डायरी संबंधित जिले की पुलिस को भेजी जाएगी, ताकि मामले की विस्तृत जांच की जा सके।

पुलिस इस मामले में सुसाइड नोट की सत्यता की जांच कर रही है और युवती के संपर्कों व मानसिक स्थिति को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Share this Article