Gas leak case: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के श्री सीमेंट संयंत्र खपराडीह को कलेक्टर दीपक सोनी ने गैस लीक मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस पास के स्कूल में गैस रिसाव से बीमार हुई 38 छात्राओं के स्वास्थ्य को लेकर भेजा गया है। पर्यावरण संरक्षण मंडल और अन्य विभागों की जांच में प्रबंधन की लापरवाही का खुलासा हुआ है।
Gas leak case: श्री सीमेंट संयंत्र खपराडीह पर कारखाना अधिनियम 1948 के तहत नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। इस मामले में सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा ने संयंत्र के अधिभोगी नीरज अखौरी और प्रबंधक विजय अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उन्हें सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।