बिलासपुर, 21 जनवरी 2025। जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण तथा पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की। बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम, आदर्श आचरण संहिता और चुनाव संबंधी नियम-कायदों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशासन ने सभी दलों से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सौहार्दपूर्ण चुनाव कराने में सहयोग की अपील की। राजनीतिक दलों ने भी आचरण संहिता का पालन करते हुए प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी एवं संयुक्त कलेक्टर मनीष साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर अवनीश शरण ने बताया कि बिलासपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को संपन्न होंगे। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी, जबकि पंचायत चुनाव हेतु 27 जनवरी से 6 फरवरी तक नामांकन भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों और दलों को आदर्श आचरण संहिता का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा और चुनाव प्रचार शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संचालित किया जाना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित चुनाव के लिए प्रशासन और पुलिस संयुक्त रूप से काम करेगी। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे तथा असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आवश्यकतानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।