छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सोमवार को निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, 24 फरवरी तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज, 22 जनवरी से शुरू हो गई है, जो 31 जनवरी तक चलेगी। आयोग ने बताया कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव EVM से कराए जाएंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।
चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रमुख दलों ने डोर-टू-डोर प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। भाजपा और कांग्रेस जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।