भिलाई: बीएसपी कर्मी ने वीडियो कॉल में पत्नी को आत्महत्या की सूचना दी, फांसी लगाकर दी जान
भिलाई। भट्टी थाना क्षेत्र में एक बीएसपी कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर में अकेला था, जबकि उसकी पत्नी शहर से बाहर थी।
वीडियो कॉल कर दी आत्महत्या की जानकारी
भट्टी थाना प्रभारी पुरषोत्तम साहू ने बताया कि सेक्टर-1, क्रॉस स्ट्रीट 1, क्वार्टर नंबर 41सी निवासी राजेश सोनकर (53) ने सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने से पहले राजेश ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल कर आत्महत्या करने की जानकारी दी।
पत्नी के प्रयास के बावजूद नहीं बच सकी जान
वीडियो कॉल में आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद राजेश की पत्नी घबरा गई और उसने बिलासपुर में रहने वाले अपने भतीजे को घटना की जानकारी दी। भतीजे ने तुरंत सुपेला, भिलाई में रहने वाले अपने भांजे अखिलेश से संपर्क किया और राजेश के घर जाने को कहा। अखिलेश मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक राजेश फांसी लगा चुका था।
घरेलू काम करने वाली महिला पहले ही जा चुकी थी
घटना के समय घरेलू कार्य करने वाली महिला अपना काम निपटाकर जा चुकी थी। उसने नाश्ता बनाकर दिया था, जिसकी प्लेट टेबल पर रखी मिली।
पुलिस जांच में जुटी, कारण अज्ञात
भट्टी थाना प्रभारी पुरषोत्तम साहू ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की संभावना व्यक्त की जा रही है।
Editor In Chief