गणतंत्र दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकी प्रदर्शन नहीं किया जाएगा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकी का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा


छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 दिन मंगलवार को गरिमामय तरीके से आयोजित होगा। इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरती जाए। भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड-19 से बचाव हेतु जारी निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित करने कहा गया है।
जिला स्तर पर मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण

उपरांत पुलिस एवं नगर सैनिक के टुकड़ियों के द्वारा सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डाक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्वच्छताकर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम के दौरान मास्क पहनना एवं सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। किसी भी स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में किसी भी स्थिति में स्कूली छात्र-छात्राओं को एकत्रित करना वर्जित है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा एवं झांकी भी नहीं निकाली जाएगी। गणमान्य अतिथियों को भी सिविल संख्या में आमंत्रित किया जाएगा। बैठक व्यवस्था में भी सामाजिक दूरी का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। विभाग कार्यालय प्रमुख द्वारा उनके कार्यालयों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाए तथा ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान जन गण मन गाया जाए। सभी शासकीय सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 की रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाए।

Share this Article

You cannot copy content of this page