सुकमा में आज सप्ताहिक बाजार एलमागुण्डा में समादेष्टा रति कान्त बेहेरा के निर्देशन व मार्गदर्शन में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे द्वितीय वाहिनी के.रि.पु.बल के मुख्या चिकित्साधिकारी डा. पी. नितेश नाना जी व मेड़िकल टीम द्वारा लगभग 250 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा मुफ्त में दवाईयों का वितरण किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में मुर्कराजकोण्डा व दुलेड़ की कम्पनियों ने अधिकारियों एवं जवानों के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर रति कान्त बेहेरा (कमाण्डेंट) ने आम लोगों से बातचीत की तथा उनको विश्वास दिलाया कि द्वितीय वाहिनी आपके स्वास्थ्य सम्बधी परेशानियों को लेकर सजग है और जब भी हमारी सेवा की जरूरत पड़े हम लोग आपकी मद्द करने को तैयार खड़े हैं। साथ ही साथ मुर्कराजकोण्डा व दुलेड़ कैंप हमेशा 24×7 आपकी सेवा में समर्पित रहेगा।
मुख्या चिकित्साधिकारी डा. पी. नितेश नानाजी ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करें अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखें साथ ही साथ मलेरिया से बचे पानी को अपने इर्द-गिर्द इकट्ठा ना होने दें।
इस कार्याक्रम को स्थानीय लोगों ने बहुत प्रशंसा की है साथ ही साथ इस प्रकार के मेडिकल कैंप को नियमित रूप से लगाने की अपील भी की है। अन्त में रति कान्त बेहेरा ने ग्रामीणों का अभिवादन किया एवं धन्यवाद दिया।
Editor In Chief