सुकमा में आज रति कांत बेहेरा कमाण्डेन्ट, द्वितीय वाहिनी, के.रि.पु.बल के दिशा निर्देश पर 16 वीं ट्राईवल यूथ एक्सचेन्ज प्रोग्राम के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिला के आदिवासी युवाओं व युवतियों को सी०आर०पी०एफ० के 02 वीं वाहिनी के सौजन्य से नेहरू युवा केन्द्र जगदलपुर (छ.ग) के द्वारा दूसरे विकसित राज्य में भेजकर वहाँ के संस्कृति तथा विकास से रूबरू कराने हेतु सुनहरा मौका दिया गया है। जिसमें इनको देश के प्रगतिशील क्षेत्र के गतिविधियों व विकास को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा।

।02 वीं वाहिनी, सी०आर०पी०एफ० सुकमा द्वारा 16 जनवरी से 25 जनवरी/2025 तक युवाओं को जागरूक करने के मकसद से नेहरू युवा केन्द्र संगठन की सहायता से सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित ईलाके जैसे जगरगुन्डा, चिंतागुफा, फुलवगरी, दोनापाल, केरलापाल, इन्जीराम, डुब्बाकोन्टा, पुनपल्ली, गोलापल्ली एवं गादीरस आदि के युवाओं/युवतियों को अहमदाबाद (गुजरात) भ्रमण के लिए भेजा जा रहा है। ताकि वे इस शहर का विकास नजदीक से देख सकें और वापस आने पर अपने क्षेत्र के लोगों को इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को साझा कर सकें व अपने क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभा सकें। युवाओं के मार्गदर्शन हेतु सी०आर०पी०एफ० के पुरूष एवं महिला कार्मिकों को भी इनके साथ अहमदाबाद (गुजरात) भेजा गया है।

इस कार्यक्रम के तहत 18 युवाओं और 02 युवतियों को अहमदाबाद (गुजरात) भ्रमण के लिए भेजा जा रहा है। इस मौके पर श्री रति कांत बेहेरा कमाण्डेन्ट, द्वितीय वाहिनी, के.रि.पु.बल के द्वारा हरी झण्डी दिखा कर भ्रमण के कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस मौके पर 02 वी वाहिनी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज कुमार, श्री अनामी शरण द्वितीय कमान अधिकारी, श्री टी. सैमसन राजू उप. कमाण्डेन्ट तथा द्वितीय वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

।भ्रमण पर जाने से पूर्व श्री रति कांत बेहेरा कमाण्डेन्ट, द्वितीय वाहिनी, के.रि.पु.बल ने युवाओं को संबोधित करते हुए यह आशा जताई कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य यहाँ के युवाओं को बाहरी संस्कृति एवं विकसित कार्यों से रूबरू करवाया जा सके। जिससें यहाँ के युवा भ्रमण के दौरान अपने विचारों को दूसरों के साथ आदान-प्रदान कर सकें और वहाँ की संस्कृति व विकास की जानकारी हासिल कर सकें और जब वह वापस आयें तो एक नई सोच के साथ अपने गाँव में इसकी चर्चा करें।

जिससे यहाँ के अधिक से अधिक लोग देश की मुख्य धारा से जुड़ सकें। श्री रति कांत बेहेरा कमाण्डेन्ट, द्वितीय वाहिनी, के.रि.पु.बल ने युवाओं से यह भी अपील किया कि इस कार्यक्रम के तहत अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाले विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भाषण प्रतियोगिता में सभी युवा व युवति बढ़-चढ़ कर भाग लें और अपने क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन करें।