रायपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर का 11वां दीक्षांत समारोह आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। उपराष्ट्रपति अपनी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिलासपुर आएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, उपराष्ट्रपति धनखड़ भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर 12:15 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर 2:00 बजे रायपुर स्थित माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा बिलासपुर रवाना होंगे।
कार्यक्रम विवरण:
- समय: अपराह्न 3:00 बजे से 4:00 बजे तक
- स्थान: गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर
दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के बाद उपराष्ट्रपति शाम 4:50 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर लौटेंगे, और 5:00 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस भव्य आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।