रायपुर। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की सर्दी से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंड के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है।
अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे रात के समय ठंड से आंशिक राहत मिल सकती है। वहीं, उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाने की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल ठंडी हवाओं का असर बना रहेगा, जिससे दिन के तापमान में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।