कोरबा में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई: महिलाओं के प्रदर्शन के बाद 6 FIR, बैंक ब्रांच सील

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कोरबा, छत्तीसगढ़: कोरबा जिले में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों की मनमानी और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कटघोरा, करतला, उरगा, पाली और रजगामार में कुल 6 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जबकि एक बैंक ब्रांच को सील कर दिया गया है।

🔹 क्या है पूरा मामला?

  • महिलाओं ने आरोप लगाया था कि उन्होंने फलोरा माइक्रोफाइनेंस सहित अन्य कंपनियों से कर्ज लिया, लेकिन रिकवरी एजेंटों द्वारा दबाव और प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था।
  • कटघोरा, उरगा और करतला पुलिस थानों में केस दर्ज कर विवेचना शुरू की गई
  • कटघोरा एसडीएम ने वित्तीय अनियमितताओं की जांच के आदेश दिए और इसके बाद एलएनटी बैंक, अन्नपूर्णा बैंक, सीसस बैंक, नैफिस बैंक और स्पंदना बैंक के कार्यालय सील कर दिए गए

🚔 स्पंदन बैंक का एजेंट गिरफ्तार

  • स्पंदन बैंक, नवागांव कटघोरा के रिकवरी एजेंट प्रताप रूद्र शरण महिलाओं से अभद्र व्यवहार और अवैध वसूली करते पाए गए।
  • शांति भंग होने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

⚠️ प्रशासन की सख्ती, आगे क्या होगा?

इस कार्रवाई से माइक्रोफाइनेंस कंपनियों में हड़कंप मच गया है। जांच अभी जारी है, और अन्य दोषियों पर भी सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

👉 क्या यह कार्रवाई माइक्रोफाइनेंस कंपनियों की मनमानी पर लगाम लगा पाएगी?
👉 क्या महिलाओं को अब कर्ज वसूली के नाम पर प्रताड़ना से राहत मिलेगी?

इस पूरे मामले पर जिलेभर की नजरें टिकी हुई हैं। 🚨

Share This Article