बीजापुर में बड़ा नक्सली ऑपरेशन: पुलिस-नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बीजापुर, छत्तीसगढ़: बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद के खात्मे के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ चल रही है। मद्देड़ थाना इलाके के कोरंजेड़-बंदेपारा के जंगलों में सुबह से रुक-रुककर दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।

⚡ अब तक क्या हुआ?

🔹 गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने जंगल में नक्सलियों की बड़ी मौजूदगी का पता लगाया।
🔹 ऑपरेशन के तहत जवानों ने इलाके की घेराबंदी की, तभी नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी
🔹 कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
🔹 सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।

📍 नक्सल उन्मूलन में मिली बड़ी सफलताएँ

  • बीते एक साल में 200 से अधिक नक्सली मारे गए
  • सुकमा-बीजापुर सीमा पर हुए ऑपरेशन में तीन हार्डकोर माओवादी ढेर
  • केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से नक्सलवाद पर लगातार प्रहार।

⚠️ ऑपरेशन जारी, सुरक्षा बढ़ाई गई

इस मुठभेड़ के मद्देनजर इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सुरक्षाबल लगातार जंगल को खंगाल रहे हैं और यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि कोई भी नक्सली बचकर न निकल सके।

👉 क्या बस्तर से नक्सलवाद का पूरी तरह खात्मा होने वाला है?
इस ऑपरेशन की सफलता बस्तर में शांतिपूर्ण माहौल बहाल करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।

Share this Article