द्वितीय वाहिनी के. रि. पु. बल द्वारा ‘श्री अन्न मेला’ का आयोजन, जवानों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

रायपुर, 12 जनवरी 2024 – पुलिस महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ सेक्टर के निर्देशानुसार तथा श्री रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट, द्वितीय बटालियन, के. रि. पु. बल के मार्गदर्शन में दिनांक 9, 10 एवं 11 जनवरी 2024 को वाहिनी मुख्यालय एवं इसके सभी समवाय स्थलों – रामाराम, चिंतागुफा, मुर्कराजकोण्डा और दुलेर (पूर्वा) में ‘श्री अन्न मेला’ (Millets Mela) का भव्य आयोजन किया गया।

इस मेले का उद्देश्य मोटे अनाज (श्री अन्न) को बढ़ावा देना और जवानों को इसके पोषण संबंधी लाभों से अवगत कराना था। मेले में स्थापित विभिन्न स्टॉलों पर श्री अन्न से बने पारंपरिक एवं आधुनिक व्यंजन परोसे गए, जिनमें रागी इडली, रागी डोसा, रागी संगटी, रागी अंबली, रागी इडियप्पम, रागी पुट्ट, रागी लड्डू, रागी मोमोज और रागी हलवा प्रमुख रूप से शामिल थे। जवानों और अधिकारियों ने न केवल इन व्यंजनों का आनंद लिया बल्कि इन्हें अपने आहार में शामिल करने के लिए प्रेरित भी हुए।

मेले में वरिष्ठ अधिकारियों की सहभागिता
इस आयोजन में श्री पवन कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), डॉ. पंकज कुमार (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी – एस.जी), श्री टी. सैमसन राजू (उप कमांडेंट) और श्री भास्कर भट्टाचार्य (उप कमांडेंट) समेत कुल 120 जवानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

श्री अन्न को अपने आहार में शामिल करने पर बल
समापन समारोह के दौरान श्री रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट, द्वितीय बटालियन ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार मोटे अनाज (श्री अन्न) को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दे रही है, क्योंकि यह स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ-साथ शरीर को बलशाली बनाता है। उन्होंने जवानों को अपने नियमित आहार में इन पोषक अनाजों को शामिल करने की सलाह दी।

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से श्री अन्न का महत्व
इस अवसर पर द्वितीय वाहिनी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज कुमार (एस.जी) ने भी जवानों को मोटे अनाज के पोषण संबंधी लाभों के बारे में जागरूक किया और उन्हें नियमित रूप से अपने भोजन में इनका समावेश करने के लिए प्रेरित किया।

‘श्री अन्न मेला’ का यह आयोजन जवानों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

Share This Article