नारायणपुर : जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई है। नारायणपुर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम ने ग्राम हिरगेनार-गुमचुर के जंगल और पहाड़ी इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान यह सफलता हासिल की।
बरामद सामग्रियों की सूची:
🔹 बीजीएल सेल – 01 नग
🔹 देशी ग्रेनेड – 01 नग
🔹 तीर बम – 15 नग
🔹 बिजली वायर – 03 बंडल
🔹 नक्सली साहित्य – 08 नग
🔹 नक्सली वर्दी (शर्ट-02, पैंट-01)
🔹 रेडियो – 01 नग
🔹 पिट्ठू बैग – 02 नग
🔹 सोलर प्लेट – 01 नग
🔹 कुकर, टिफिन और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री
डीआरजी का प्रभावी अभियान:
नक्सल संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए 11 जनवरी 2025 को सुरक्षा बलों की टीम कैम्प मसपुर से एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना हुई थी। सर्चिंग के दौरान जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में यह नक्सली डंप बरामद किया गया। इससे साफ है कि नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
नारायणपुर डीआरजी की सराहनीय भूमिका:
इस सफल ऑपरेशन में नारायणपुर डीआरजी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कार्रवाई सुरक्षा बलों की सतर्कता और मजबूत खुफिया नेटवर्क का प्रमाण है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
बस्तर संभाग में लगातार सुरक्षा बलों के अभियानों से नक्सलियों पर दबाव बढ़ रहा है। पिछले कुछ महीनों में कई बड़े नक्सली ठिकानों का भंडाफोड़ हुआ है और कई इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।