मुंगेली कलेक्टर ने किसानों के नामांतरण, बटवारा, सीमांकन के प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मुंगेली – कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर उनके काम-काज की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। बैठक में उन्होने कहा कि राजस्व विभाग का सीधा संबंध किसानों से होता है। बैठक में उन्होने कहा कि किसानों को अविवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, के प्रकरणों के

निराकरण के लिए जिला मुख्यालय नहीं आना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होने किसानों के अविवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन के प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने विवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, धारा 170 ख भू-अर्जन, नजूल डावर्सन, बंदोबस्त त्रृटि आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निराकारण के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने राजस्व अधिकारियों को राजस्व

पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत सभी लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिये। इसी तारतम्य में उन्होने नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि का विस्थापन और फ्री होल्ड, पट्टा नवनीकरण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में आबादी भूमि का, पट्टा वितरण, ई-कोट में लंबित प्रकरण, पंजीयन, अभिलेखों की शुद्धता आदि की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी तहसील के तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे

Share this Article

You cannot copy content of this page