बिलासपुर सिंधी कॉलोनी में आज भाई साहब जसकीरत सिंग जी भाई साहब त्रिलोचन सिंग जी के नेतृत्व में भव्य आयोजन कर वर्षि उत्सव मनाया गया

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजा

संत बाबा थाहिरिया सिंह साहिब जी का 94 वा वर्षी उत्सव हर्षोल्लास के साथ 11 जनवरी को संपन्न हुआ

धन गुरु नानक दरबार सिंधी कॉलोनी बिलासपुर
सिंधी कॉलोनी में आज भाई साहब जसकीरत सिंग जी भाई साहब त्रिलोचन सिंग जी के नेतृत्व में भव्य आयोजन कर वर्षि उत्सव मनाया गया
जिसमें कुंडा वाले बाबा जी का भी आशीर्वाद साथ संगत को मिला
नवसारी गुजरात के भाई सनी मूलचंदानी ने संगत को शब्द कीर्तन से निहाल किया
अपनी अमृतवाणी में गुरुवाणी एवं मीठे मोती भरे शबद कीर्तन
किया
कर बंदे तू बंदगी डीचर घट में सहा

इस कार्यक्रम में दीवान साहब भी सजाया गया था
सत्संग कीर्तन के आखिरी दिन बाबा जी के द्वारा पत्रकार उषा सोनी विजय दुसेजा भाई साहब जगदीश जगियास जी का शाल पहनाकर प्रसाद देकर सत्कार किया गया
कार्यक्रम के आखिर में अरदास की गई विश्व कल्याण हेतु प्रसाद वितरण किया गया
गुरु का अटूट लंगर बरसाया गया गया
बड़ी संख्या में भक्तजनों ने लंगर ग्रहण किया
अपनी आत्मा को तृप्त किया
इस पूरे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन कई शहरों से आए थे
इस आयोजन को सफल बनाने में धन गुरु नानक दरबार के सभी सेवादारी उपस्थित थे एवं सहयोग रहा जिनमें प्रमुख हैं

भाई मूलचंद नारवानी डॉ हेमंत कलवानी पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष हरीश भगवानी बृजलाल भोजवानी हुंदराज जेसवानी अजय ट हलयानी सुरेश भाई विजय भाई राजू भाई विक्की नागवानी जगदीश जगियासी विजय दूसेजा
महेश लालचंदानी नरेश मेहरचनदनी मनोज सिर्वानी। भोजराज नरवानी मोहन जेसवानी चंदू मोटवानी सुरेश माधवानी आदि लोगों का सहयोग रहा उपरोक्त जानकारी दरबार के सेवादारी डॉ हेमंत कलवानी जी ने दी

Share This Article