सुकमा, जिले के थाना पोलमपल्ली क्षेत्रान्तर्गत आईईडी प्लांट करने वाले 2 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोरनापाल-जगरगुण्डा मार्ग में सुरक्षा बलों को बड़ी
क्षति पहुंचाने की नीयत से गोरगुण्डा-पोलमपल्ली के
मध्य मार्ग में नक्सलियों द्वारा 2 जगहों पर 15-15
किलोग्राम का आईईडी प्लांट किया गया था, जिसे
सुरक्षाबलों की सतर्कता एवं सूझ-बूझ से दोनों
आईईडी को बरामद कर सुरक्षा के दृष्टि से मौके पर
निष्क्रिय किया गया था, जिससे नक्सलियों के मंसूबे
को पानी फेरा गया एवं अप्रिय बड़ी घटना घटित होने
उक्त घटना के संबंध में आरोपियों की तलाश के लिए 6 जनवरी को थाना पोलमपल्ली से 159 वाहिनी सीआरपीएफ, जिलाबल एवं कैम्प गोरगुण्डा से 226 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना हुई।
अभियान के दौरान 2 नक्सलियों माड़वी लक्का (उपमपल्ली पंयायत मिलिशिया प्लाटून सदस्य) उपमपल्ली, डोडापारा थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा एवं माड़वी हांदा (दुलेड़ आरपीसी मिलिशिया सदस्य) ताड़मेटला गोंडेपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा को पकड़ा गया।
पकड़े गये आरोपी उपरोक्त आईईडी को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से प्लांट करना बताये गया तथा आईईडी में प्रयुक्त होने वाले विस्फोटक सामाग्रियों को छुपाकर रखा, दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
से बचा लिया गया था।
Editor In Chief