मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन
बिलासपुर
दिनांक:-07/01/2025
ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने किया कलाम का लंगर
ख्वाज़ा गरीब नवाज़ के उर्स के मुबारक मौके पर ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के जानिब से फ्यूचर शाइन स्कूल तालापारा बिलासपुर में कलम का लंगर किया गया, सभी बच्चों को जनाब खातीबो इमाम जनाब ज़हीर आगा साहब ने इंसानियत का पेगाम दिया और इस्लाम और नबी ए अकरम ﷺ के बताए हुए रस्ते पर चलने के लिए कहा।
जिसमे लगभग 300 बच्चों को कलम तकसिम किया गया।


इस मौके पर जिला संरक्षक कुद्दुस कुरैशी ,प्रदेश सह सचिव आरिफ अशरफी, जिला अध्यक्ष आजम मिर्जा, जिला कोषाध्यक्ष मुकीम खान ,जिला सचिव नावेद खान और साजिद सबरीन उपस्थित रहे ।

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786