रायपुर में 170, दुर्ग में 99, में बिलासपुर,84, रायगढ़ में,69, राजनांदगांव में 58, संक्रांमित की पुष्टि हुई है रायपुर, प्रदेश में शुक्रवार को विभिन्न जिलों में से 960, नए कोरोना संक्रामित मरीजों की पहचान हुई है 662, मरीज़ स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किए गए हैं
,वहीं कोरोना के संक्रांमित मामले की संख्या 9, हजार 45, है शुक्रवार को कोविड 19, से 3, और को माबिडिटी के साथ कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से पीड़ित 8, इस प्रकार 11, लोगों की मौत हुई है, स्वास्थ्य विभाग ने अपने मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को मिलें 960, नए कोरोना संक्रामित मरीजों में से
जिला दुर्ग से 99, राजनांदगांव, से58, बालोद से 45, बेमेतरा से 15, कबीरधाम से 11, रायपुर से 170, धमतरी से 22, बलौदा बाजार से 27, महासमुंद से 31, गरियाबंद से 11, बिलासपुर से 84, रायगढ़ से 69, कोरबा से 60, जांजगीर चांपा से 56, मुंगेली से,14 गौरेला पेंड्रा, मरवाही से 1, सरगुजा से 34,
कोरिया से 28, सुरजपुर से 20, बलरामपुर,11, जशपुर से 18, बस्तर से 34, कोंडा गांव से 11,
दंतेवाड़ा से 6, सुकमा से 7, कांकेर से 13, नारायनपुर से 3, और अन्य राज्य से 2, मरीज़ शमिल हैं
Editor In Chief