राजधानी में भीषण विस्फोट से दहल उठा औधोगिक इलाका!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

गोदावरी पावर एंड स्पात फैक्ट्री की घटना लगातार धमाकों के कारण रेस्क्यू में आ रही दिक्कतें!

08-जनवरी,2021

रायपुर-{सवितर्क न्यूज़} छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में स्थित गोदावरी पावर एंड स्पात फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ है.. धमाके से आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया है.. वही धमाके से उठी लपटे कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही हैं..

फैक्ट्री में हुए धमाके की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है.. लेकिन लगातार ब्लास्ट की वजह से अब तक रेस्क्यू शुरू नहीं हो पाया है..

Share This Article