राजधानी में नही थम रहा हत्याओं का सिलसिला… फिर मिली अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँची

08-जनवरी, 2021

रायपुर-[सवितर्क न्यूज़] राजधानी के आउटर में महादेव घाट के पास गोकुलधाम सोसायटी के करीब मैदान में एक अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है, लाश लगभग 40 वर्षीय युवक की लगती है और ऐसा लगता है कि पहचान छुपाने के लिए हत्या के बाद युवक की लाश को जला दिया गया है. महादेव घाट खारून के इस पार लाश मिली है। खारुन के उस पार खुड़मुड़ा गांव की हत्या का मामला अभी तक सुलझा नहीं है और यह नया मामला कानून व्यवस्था पर फिर सवाल खड़ा कर रहा है।

Share This Article