बिलासपुर।नगर विधायक शैलेश पांडेय और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन विवाद के मामले में जांच कमेटी आज बिलासपुर पहुंची.. शहर के छत्तीसगढ़ भवन पर विधायक शैलेश पांडेय और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तैय्यब हुसैन जांच कमेटी के सामने प्रस्तुत होकर अपना अपना पक्ष रखा.. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ भवन में मौजूद रहे.. अपना पक्ष रखने के बाद नगर विधायक शैलेश पांडे पत्रकारों से बातचीत किया.. विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि..मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान 4 जनवरी को हुए घटना क्रम की जानकारी को टीम के सामने रख दिया है.. टीम को बताया है कि.. एक चुने गए जनप्रतिनिधि के साथ इस प्रकार की हरकत ठीक नहीं है.. कमेटी में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू महामंत्री द्वय कैलाश अग्रवाल और पीयूष मौजूद थे।
घटना की सिलसिलेवार जानकारी दी है.. पत्रकारों से सवाल-जवाब के दौरान शैलेश पांडे ने कहा कि.. पार्टी में अनुशासन का अपना अलग महत्व है.. अनुशासन से बढ़कर कोई नहीं होता है.. मैं अपने आप को घटना के बाद बहुत अपमानित महसूस कर रहा हूं.. इसके साथ शैलेश पांडेय ने कहा कि..मुझे उम्मीद है न्याय मिलेगा