06-अक्टूबर,2020
बिलासपुर-
(सवितर्क न्यूज़ न्यूज़)
विधानसभा का उपनेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी मस्तूरी विधानसभा अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामपंचायतों में लाखों की लागत से निर्मित होने वाले विकास कार्यो का भूमिपूजन किया जिसमें ग्राम पंचायत जोन्धरा में सी.सी.रोड एवं सामुदायिक भवन 10 लाख,शिवटिकारी में सी.सी.रोड़ एवं पुलिया निर्माण कार्य 07 लाख,मानिकचौरी में सी.सी.रोड़ निर्माण 07 लाख ,भटचौरा में रंगमंच निर्माण कार्य 01 लाख, बहतरा में रंगमंच निर्माण कार्य 01 लाख एवं ओखर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 08 लाख सहित कुल 34 लाख का निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया साथ ही उक्त ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, ग्रामवासियों को ग्राम विकास से संबंधित आवश्यक मार्गदर्शन दिए इसके अतिरिक्त पेंशन से संबंधित प्रकरणों का जल्द निपटारा करने एवं कोरोना से सावधान रहने की सलाह विधायक डॉ.बांधी के द्वारा दी गई इस दौरान विधायक प्रतिनिधि द्वारिका टण्डन, मंडल अध्यक्ष मल्हार राजकुमार साहू,सुनहर चंदेल,संजय तिवारी, दिनेश शर्मा, मेलाराम पटेल, दशाराम थवाईत,जयसिंह यादव, रामभगत सेन आदि सभी ग्राम पंचायतों का सरपंच,पंच एवं ग्रामवासी सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुये उपस्थित थे।