प्रदेश में। और जहां केंद्र और देश भर की राज्य सरकारें, कोरोना वैक्सीन के वैक्सीनेशन की तैयारियों में लगी हुई हैं।देश भर के विभिन्न शहरों से कोविड-19 के संक्रमण में निरंतर आ रही कमी स्वास्थ्य विभाग उत्साहित दिखाई दे रहा है।
वहीं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने की दर अपनी रफ्तार नहीं छोड़ रही है। हालांकि छत्तीसगढ़ में भी स्थितियां पहले से काफी बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद हर दिन मिल रहे नए संक्रमित मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें बनाती चली जा रही हैं।
आज गुरुवार को बिलासपुर में 80 नए संक्रमित मरीज मिले। रायगढ़ में भी आज 80 नए संक्रमित मरीज मिले। जबकि रायपुर में 172 और राजनांदगांव में 74 तथा दुर्ग में 170 नए मरीज मिले। प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना का वार निरंतर कमजोर होता दिखाई दे रहा है। अन्य जिलों का हाल जानने के लिए करने के लिए साथ में लगे स्टेट कोविड-19 कंट्रोल सेंटर द्वारा जारी किए गए चार्ट का अवलोकन करें।