जवानों ने सुकमा में नक्सलियों की साजिश को किया नाकाम : कुल 40 किलो के आईईडी को किए नष्ट

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बस्तर। नक्सलियों ने बस्तर में साजिशों के बम और बारुद बिछा रखे हैं। सड़कें, जंगल, पगडंडियों में नक्सलियों ने आईईडी बिछा कर छोड़ दिया है। यही वजह है कि कभी भी कही भी बस्तर के जंगलों में ब्लास्ट होने की खबरें आ जाती है।

बारूदी आईडी बम के अनायास कही भी बिछे होने से हमेशा जान का खतरा बना रहता है। नक्सली मोर्चे पर तैनात जवानों को न सिर्फ माओवादियों के गोली का सामना करना पड़ता है बल्कि जंगलो में बने सड़कों पर बिछी बारूदी सुरंगो का भी सामना करना पड़ता है। शनिवार को भी सुकमा में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने नक्सलियों ने 20 – 20 किलो की दो आईईडी बिछा रखी थी, जिसे जवानों के सूझबूझ से प्राप्त कर नष्ट किया गया।

सुकमा को दहलाने की साजिश

आपको बता दें कि आज 28 दिसम्बर की सुबह CRPF के जवान सर्चिंग के लिये निकले हुए थे, सर्चिंग के दौरान दोरनापाल – जगरगुंडा मार्ग, पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में आईईडी मिला है। सड़क पर CRPF के जवानों ने 2 वजनी कमांड आईईडी को रिकवर किया। जिनका वजन 20 – 20 किलो बताया गया। जिसके बाद BDS की टीम ने सुरक्षित तरीके से इसे नष्ट किया।

इस संबंध में सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि – फोर्स और जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए, नक्सली जंगलों में आईईडी प्लांट करते हैं। जिससे प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से जवानों को नुकसान हो। ऐसी सूरत में फोर्स के जवान भी फूंक – फूंक कर कदम रख रहे हैं। एहतियात के साथ कार्य किया जा रहा है, जिस कारण नक्सल मोर्चे पर यह सफलता हासिल हुई है।

Share This Article