मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेला जा रहा है. टेस्ट के पहले दो सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे. लेकिन, आखिरी सेशन में भारत ने बुमराह की घातक गेंदबाजी की मदद से मैच में शानदार वापसी की. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन स्टार भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट हासिल करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
बुमराह ने तोड़ा कुंबले का रिकॉर्ड
भारत के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन जैसे ही उन्होंने उस्मान ख्वाजा को आउट किया, उन्होंने पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
MCG पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने
जसप्रीत बुमराह 18 विकेट के साथ अब MCG में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. चौथे टेस्ट के पहले बुमराह के नाम एमसीजी पर 15 विकेट दर्ज थे. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श के विकेट लेकर कुंबले को पीछे छोड़ दिया. पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले 15 विकेट के साथ इस लिस्ट में अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह का जलवा
बता दें कि, बॉर्डर गावकर ट्रॉफी 2024-25 में बुमराह ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उन्होंने शुरुआती 3 टेस्ट में 21 विकेट लिए हैं और विकेट लेने के मामले में वह सबसे आगे हैं.
हाल के वर्षों में एमसीजी पर भारत का रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है, टीम 2014 से अपने पिछले 3 टेस्ट में अपराजित रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को जिंदा रखने को भारत के लिए इस टेस्ट में जीत दर्ज बेहद महत्वपूर्ण है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अभी 1-1 से बराबर है.
Editor In Chief