शाबाश बिटिया! कोंडागांव की हेमबती नाग को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर: कोंडागांव की बिटिया हेमबती नाग को वीर बाल दिवस पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार – 2024 से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हेमबती नाग को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित समारोह में सात श्रेणियों में 17 बच्चों को नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड दिया गया.

नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड देने के बाद राष्ट्रपति ने सभी पुरस्कार विजेता बच्चों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बच्चों ने असाधारण काम करते हुए अद्भुत उपलब्धियां हासिल की हैं. देश के बच्चों के लिए एक मिसाल कायम की है.

National Child Award to Hembati Nag

पीएम मोदी से बात करते हुए हेमबती नाग 

सीएम विष्णुदेव साय ने कोंडागांव की बेटी को दी बधाई: दिल्ली में हेमबती नाग को नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड मिलने पर सीएम विष्णुदेव साय ने खुशी जताई हैं. उन्होंने एक्स पर हेमबती को ये सम्मान मिलने पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

सीएम ने लिखा-” शाबाश बिटिया! राष्ट्रीय जुडो खिलाड़ी, कोंडागांव की बिटिया हेमबती नाग को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलना पूरे प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है. हेमबती ने कठिन परिस्थितियों में भी अपना हौसला नहीं खोया.अपनी अथक मेहनत और कड़े संघर्ष से कई पदक जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया. हमारी सरकार ऐसे प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने और उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है. निश्चित ही बिटिया की यह उपलब्धि प्रदेश की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है. बिटिया हेमबती को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं.”

राष्ट्रीय जुडो खिलाड़ी हेमबती नाग: हेमबती नाग 15 साल की है. आईटीबीपी की 41वीं बटालियन से साल 2020 से प्रशिक्षण लेने के बाद हेमबती ने खेलो इंडिया नेशनल गेम्स में रजत पदक जीता. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर की अन्य प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है. जिसके लिए बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

Share this Article