एक ही फंदे पर झूलती मिली दो लाशें
नाबालिग सहित युवती ने की आत्महत्या

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

06-अक्टूबर,2020

{सवितर्क न्यूज़} गौरेला पेंड्रा मरवाही
पेंड्रा के सधवानी ग्रामपंचायत में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां लोगों ने 2 युवती की पेड़ पर लटकी लाश देखी, बताया जा रहा है,कि आत्महत्या करने वाली युवतीयों की उम्र तकरीबन 16 और 19 साल है।
वही घटना की जानकरी मिलते ही क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के भजे दी है। और जाँच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नही चल सका है।पर इस पूरे मामले में सोचने वाली बात ये है कि आखिर इनके साथ ऐसे क्या हुआ कि इन्होंने अपनी जिंदगी फनाह करने का निर्णय लिया और अपने जीवन की इहलीला समाप्त करली। बहरहाल पुलिस इस आत्महत्या के मामले में जांच शुरू कर मौत की वजह जानने का प्रयास कर रही है।

Share this Article