पुलिस पर हमला करने वाला आदतन बदमाश गिरफ्तार
आरक्षक पर हमला कर फाड़ी थी वर्दी आरोपी जमानत पर छूट कर आया था

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

04-अक्टूबर,2020

बिलासपुर

{सवितर्क न्यूज़}सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस पर ही हमला करने वाले आदतन अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है। शनिवार शाम को तिफरा सब्जी मंडी दारू भट्टी के सामने इलाके के बदमाश राजू उर्फ चिल्हार ने शराब के नशे में ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से ही मारपीट कर दी। यह घटना तब घटी जब इलाके में मारपीट की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची थी। जिस पुलिस पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है और लोग उम्मीद करते हैं कि वे अपराधियों पर नकेल लगाएंगे, अगर इन्हीं पुलिसकर्मियों पर अपराधी हमला कर दे तो लोगों का भी विश्वास डोलने लगता है। राजकुमार कौशिक और लोकेश वेग के साथ मारपीट करने वाले अपराधी का खौफ पूरे इलाके में है। सूचना पाकर यह दोनों पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि राजू ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसे लहूलुहान कर जमीन पर गिरा दिया है। उसके बाद भी गाली गलौज और मारपीट कर रहा है । पुलिस ने जब बीच बचाव करते हुए उसे समझाने का प्रयास किया तो सरफिरे ने आरक्षक पर भी हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने इस दुस्साहससी अपराधी राजू उर्फ राजेश साहू को गिरफ्तार कर लिया, जिसने मारपीट करते हुए आरक्षक की वर्दी फाड़ दी थी । पता चला कि इससे पहले भी नशे के कारोबार और अन्य अपराधों में राजू कई बार जेल की सजा काट चुका है ।फिलहाल वह जमानत पर था लेकिन फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

Share this Article