जबीन राजन रिज़वी ने की वार्ड नंबर 23 से दावेदारी,,

Rajjab Khan
2 Min Read

बिलासपुर शहर महिला कांग्रेस की महामंत्री कांग्रेस नेत्री जबीन राजन रिज़वी ने वार्ड 23 से दावेदारी कर के वार्ड की राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है। वैसे भी आरक्षण के बाद कई वार्डों का समीकरण बदल गया है। जहां बात करें, वार्ड नंबर 23 मदर टेरेसा वार्ड में पिछले काफी समय से आरक्षित रहा, जिसमें सीताराम जायसवाल और पंचराम सूर्यवंशी पार्षद रहे । पर इस बार वार्ड सामान्य महिला होने से समीकरण बदल गए। जिसमें एक नाम बहुत तेजी से वार्ड में उभर रहा है,

जबीन राजन रिजवी। वहीं महिला कांग्रेस अध्यक्ष पिंकी बत्रा ने जबीन रिज़वी के नाम पर सहमती देते हुए, नाम जिला एवं प्रदेश कमेटी को भेजा है। जबीन रिज़वी ने पूर्व विधायक शैलेश पांडेय के विधानसभा चूनाव प्रचार में अच्छी भूमिका निभाते हुए अपने बूथ से जीत भी दिलाने में सहयोग किया था, अतः पूर्व विधायक श्री शैलेश पाण्डेय जी का भी, समर्थन प्राप्त हो सकता है। वार्ड में इनके परिवार की लोकप्रियता भी इनको मजबूत दावेदार बनाती है। जबीन रिज़वी महिला कांग्रेस में काफी सक्रिय रही हैं, विधानसभा एवं लोकसभा में भी लगातार मजबूती से प्रचार में समर्थन किया। इन्हें प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष फूलों देवी नेताम और पीसीसी चीफ दीपक बैज के काफी नज़दीक माना जाता है।

Mohammad Rajjab Bilaspur 9755114786

Share This Article