तलवार लहराकर आरक्षक को जान से मारने की धमकी: रायगढ़ में आरोपी गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डायल 112 के एक आरक्षक के साथ हुई अभद्रता और हिंसा का मामला सामने आया है। आरोपी ने तलवार नुमा हथियार लहराकर आरक्षक को जान से मारने की धमकी दी और धक्का-मुक्की कर उसे गिरा दिया, जिससे आरक्षक के हाथ और आंख के पास चोटें आईं।

मामला पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम टपरदा का है, जहां सोमवार को परमेश्वर सिदार ने डायल 112 में सूचना दी कि गांव के बहादुर खूंटे नामक व्यक्ति ने बिना किसी कारण के उसके साथ गाली-गलौज की और तलवार नुमा हथियार से उसे डराया। विवाद को सुलझाने पहुंचे आरक्षक आनंद कुजूर के साथ भी आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथापाई करते हुए उसे गिरा दिया।

घटना के बाद, आरक्षक ने पुसौर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, और पुलिस ने आरोपी बहादुर खूंटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 296, 351(2), 115(2), 132, 121(2), 221 बीएनएस, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

आरक्षक को इलाज के लिए भेजा गया है, और पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share This Article