जगन्नाथ मंदिर में लगभग 400 पुजारी और अन्य कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

9 की मौत हो गई है और 16 का भुवनेश्वर के अस्पताल में चल रहा है इलाज-:●

03अक्टूबर, 2020

भुवनेश्वर-{सवितर्क न्यूज़} कोरोना संकट के चलते पिछले कुछ महीनों से देश के लगभग सभी बड़े धार्मिक स्थलों के खुलने पर कई तरह की पाबंदियां जारी हैं।
इस खबर में
संक्रमितों में से नौ लोगों की मौत
नवंबर के बाद मंदिर खोलने की मांग कर रहे पुजारी
सरकार की तरफ से हाई कोर्ट को दी गई जानकारी
संक्रमितों की ज्यादा संख्या के कारण पूजा पर पड़ सकता है असर
मंदिर खोलने के लिए पुजारियों के साथ चर्चा कर फैसला लेगा प्रबंधन
ओडिशा में कितने लोग संक्रमित?
देश में 61 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
कोरोना का प्रकोप
संक्रमितों में से नौ लोगों की मौत
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के प्रशासक (विकास) अजय कुमार जैना ने बताया कि लगभग 400 संक्रमितों में नौ लोगों की मौत हो गई है और 16 का भुवनेश्वर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मुताबिक, संक्रमित पाए गए अधिकतर पुजारी होम आइसोलेशन में हैं इसलिए पूजा करने में भी पुजारियों की कमी पड़ रही है।

पुजारियों का कहना है कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए फिलहाल श्रद्धालुओं के मंदिर नहीं खोला जाना चाहिए।

Share this Article