कोरबा लेमरू अभ्यारण्य क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को नहीं हटाया जाएगा।

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोरबा 04 जनवरी 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरबा के घण्टाघर मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लेमरू अभ्यारण्य क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभ्यारण्य क्षेत्र में निवास

करने वाले आदिवासियों को पहले की तरह सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी। आदिवासियों का विस्थापन नहीं किया जाएगा। क्षेत्रांतर्गत लोगों को मिलने वाले वन अधिकार पत्र भी पहले की तरह मिलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को लघुवनोपज संकलन करने में कोई परेशानी नहीं होगी। किसी भी आदिवासियों को अभ्यारण्य क्षेत्र से बाहर नहीं किया जाएगा।

Share This Article