बिलासपुर सवितर्क न्यूज राकेश खरे
बिलासपुर/ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर हम भारत के लोग, किसान मजदूर महासंघ, अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा अनिश्चितकालीन किसान आंदोलन का समर्थन कर आज 1 जनवरी 2021 को नेहरू चौक पर नियमित धरना- प्रदर्शन दोपहर 2-5 बजे तक किया तथा शाम 4 बजे मानव श्रृंखला आयोजित कर नए वर्ष के लिए निम्नलिखित संकल्प -शपथ ली
संकल्प – शपथ पत्र
हम संकल्प लेते हैं कि भारत के संविधान की उद्देशिका
को लागू कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
केंद्र सरकार द्वारा लादे गए 3 किसान विरोधी कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर देश के किसानों के द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन को देश की आजादी के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, किसान आंदोलन के शहीदों तथा अनिश्चितकालीन आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की प्रेरणा से कानून रद्द किए जाने तक लगातार चलाएंगे।
हम संकल्प लेते हैं कि हम देश के किसान, किसानी और गांव को कार्पोरेट के हाथों में जाने से बचाने, देश की खाद्य सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता को बचाने के लिए सतत संघर्ष जारी रखेंगे।
हम कृषि कानूनों को रद्द कराने, बिजली बिल वापस कराने और सभी कृषि उत्पादों की सी 2 +50 प्रतिशत पर खरीद सुनिश्चित करने की कानूनी गारन्टी देने वाला कानून देश में लागू कराने
के लिए हर बलिदान करने को तैयार रहेंगे।
हम मानते हैं कि जब किसान बचेगा तभी देश बचेगा और मजबूत होगा ।
उपस्थित नागरिकों ने संकल्प का सामूहिक पाठ कर शपथ ली।
धरना-प्रदर्शन को पवन शर्मा, डॉ अशोक शिरोडे, विधुत कर्मचारी यूनियन के नेता महेश श्रीवास, शिक्षक फेडरेशन के नेता शिव सारथी, श्रमिक नेता लल्लन सिंह, विक्रांत शर्मा, अजय राय, एडवोकेट लखन सिंह तथा अंत मे कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने संबोधित किया। संचालन श्याम मूरत कौशिक ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लक्ष्मी देवी शर्मा, अनुभा शर्मा, रचना पांडेय, रामसिया शुक्ला, पूर्व सरपंच अम्बिका प्रसाद, धीरज शर्मा, जीशान, अजय राय, हेमलता साहू, पूजा प्रजापति, विजयलता सोनी, कुणाल रामटेके, प्रफुल्ल कौशिक, हेमंत कौशिक, रमेश कश्यप, थानेश्वर सिंह, किसान नेता गोरी शंकर कौशिक, आदि मौजूद थे।
Editor In Chief