2 करोड़ एडवांस लेकर जमीन दूसरी पार्टी को बेची, फर्जीवाड़े में चार पर केस, एक गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

राजनांदगांव: जमीन बिक्री में बड़ा फर्जीवाड़ा, 2 करोड़ एडवांस लेकर जमीन दूसरी पार्टी को बेचने का मामला, चार पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार

राजनांदगांव। जमीन बिक्री में धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है। पुलिस ने फर्जीवाड़े के इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष तीन आरोपियों की तलाश जारी है।

क्या है मामला:
थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि बसंतपुर निवासी हरिशंकर सोनकर उर्फ झारराय ने अपनी पारिवारिक जमीन का 2 करोड़ 2 लाख रुपये में सौदा इंद्र कुमार अदानी से किया था। सौदे के तहत दोनों पक्षों ने एक एग्रीमेंट तैयार किया, जिसमें इंद्र कुमार ने हरिशंकर और उसके परिवार के सदस्य परसराम, फगुवाराम और दादूराम सोनकर को 2 करोड़ 2 लाख रुपये एडवांस के रूप में दिए।

फर्जीवाड़ा:
एग्रीमेंट के बाद, हरिशंकर और उसके परिवार ने रजिस्ट्री टालते हुए वही जमीन सदर बाजार निवासी लता गोलछा को बेच दी। जब प्रार्थी इंद्र कुमार को इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली, तो उन्होंने बसंतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की कार्रवाई:
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हरिशंकर सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, शेष तीन आरोपी – परसराम, फगुवाराम और दादूराम सोनकर – फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

थाना प्रभारी का बयान:
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और फरार आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, और जमीन खरीद-बिक्री में पारदर्शिता की मांग उठ रही है।


प्रमुख बिंदु:

  • मूल घटना: 2 करोड़ 2 लाख का सौदा और एडवांस राशि दी गई।
  • फर्जीवाड़ा: जमीन दूसरी पार्टी को बेच दी गई।
  • कार्रवाई: चार आरोपियों पर केस, एक गिरफ्तार, तीन फरार।
  • जांच जारी: पुलिस मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
Share This Article