फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों पर एएसपी की सख्ती: 9 संदिग्ध गिरफ्तार, परिचय पत्र न दिखाने पर हुई कार्रवाई
दुर्ग शहर की ट्रैफिक एएसपी ऋचा मिश्रा ने शहर के प्रमुख बाजारों का औचक निरीक्षण किया। इसमें बोरिया मार्केट, पावर हाउस मार्केट, सेक्टर-6एफ मार्केट, संडे मार्केट, फरीद नगर और नेहरू नगर मार्केट शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के पहचान पत्रों की जांच की गई। पूछताछ में 9 दुकानदार सही जवाब नहीं दे पाए और ना ही अपना परिचय पत्र प्रस्तुत कर सके। इसके बाद पुलिस ने सभी को थाने भेजकर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की और गिरफ्तार किया।
फुटपाथ दुकानदारों पर कार्रवाई
एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि दो दिनों के अभियान में फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। उन्हें समझाइश भी दी गई कि सड़कों पर दुकान लगाना न केवल अवैध है, बल्कि यातायात बाधित करता है।
संदिग्धों की पहचान और कार्रवाई
पुलिस पूछताछ के दौरान कई दुकानदार अपने पहचान पत्र नहीं दिखा सके और पुलिस के सवालों के सही जवाब नहीं दे पाए। इन 9 संदिग्धों को थाने ले जाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
600 से अधिक बाहरी नागरिकों पर कार्रवाई
एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने जानकारी दी कि पुलिस लगातार बाहरी नागरिकों की पहचान के लिए अभियान चला रही है। पिछले दो-तीन दिनों में 600 से अधिक बाहरी नागरिकों की पहचान की गई, जो बिना सूचना के किराए पर रह रहे थे।
522 नागरिकों को चिन्हित कर धारा 128 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई।
मकान मालिकों और मजदूर ठेकेदारों के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें बाउंड ओवर कराया गया है।
दुर्ग पुलिस का यह अभियान अवैध दुकानदारों और बिना सूचना रह रहे बाहरी नागरिकों पर नजर रखने के लिए चलाया जा रहा है, ताकि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।