01-अक्टूबर, 2020
बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़) फिल्म शोले की तर्ज पर पानी टंकी के ऊपर चढ़कर निभाई शोले फ़िल्म में धर्मेंद्र की भूमिका यह नजारा गुरुवार को सिरगिट्टी में नजर आया। दोपहर बाद पटवारी कार्यालय, तालाब के पास रहने वाले पुजारी प्रदीप पांडे वहां पानी टंकी पर खुदकुशी के इरादे से चढ़ गए। प्रदीप महाराज अपने साथ एक रस्सी भी रखे हुए थे। ऊंचाई से वे अपनी जान देने की धमकी देने लगे। इस खबर के फैलते ही टंकी के नीचे लोगों का मजमा सा लग गया। वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिन्होंने किसी तरह समझा बुझा कर पुजारी प्रदीप पांडे को टंकी से नीचे उतारा। पुजारी प्रदीप पांडे ने खुदकुशी करने के पीछे जो कहानी सुनाई वह भी कम हैरान करने वाली नहीं है। पुजारी प्रदीप पांडे और उनके बेटे पोषण पांडे ने सिरगिट्टी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों ने बताया कि उनकी बहू जिस्मफरोशी का काला कारोबार करती है और पुलिस की उस से मिलीभगत है। इसलिए जब भी बाप – बेटा इसकी शिकायत करने थाने जाते हैं तो उनकी शिकायत दर्ज करने की बजाय उल्टे उन्हीं को पुलिस प्रताड़ित करती है । प्रदीप पांडे के पुत्र पोषण पांडे ने तो अपने जख्म दिखाते हुए भी कहा कि पुलिस शिकायत करने पर उसके साथ बर्बर व्यवहार करती है और उसे मार मार कर अपाहिज कर दिया गया है। इस मामले में पिता-पुत्र ने सिरगिट्टी थाने के प्रभारी यूएन शांत कुमार साहू पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं
बुजुर्ग पुजारी के पानी टंकी पर चढ़कर खुदकुशी करने की कोशिश से यहां कुछ देर के लिए हंगामा मच गया। लोगों ने उसके पुत्र पोषण पांडे को कहा कि वह किसी तरह अपने पिता को नीचे उतरने को कहे ,लेकिन अपनी विकलांगता का हवाला देकर उसने भी हाथ खड़े कर दिए। उसने बताया कि उसकी पत्नी की कारगुजारीओं से पिता और पुत्र दोनों इस कदर त्रस्त हो चुके हैं कि अब उनके सामने खुदकुशी के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। दोनों ने ही हैरान करते हुए अपनी बहू और पत्नी पर ही जिस्मफरोशी का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उससे भी गंभीर आरोप यह है कि पुलिस की मिलीभगत इस मामले में है। बहराल कोशिशों के बाद प्रदीप महाराज को तो पानी टंकी से नीचे उतार लिया गया है लेकिन इतने भर से यह मामला सुलझा नहीं है।
बुजुर्ग ने भले ही खुदकुशी ना की हो लेकिन उसने इस प्रयास से अपना मकसद जरूर हासिल कर लिया और जिस मामले को वे सार्वजनिक करना चाहते थे उसे इस बहाने उन्होंने जग जाहिर कर ही दिया । इसके बाद अब मामले में कार्यवाही करना पुलिस की मजबूरी होगी तो वहीं उच्च अधिकारियों तक भी इसकी शिकायत पहुंचने के बाद अब सिरगिट्टी थाने के प्रभारी एसआई की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।
Editor In Chief